About

Bundelkhand MAPs Value Chain Kisan Mela - 2022. Registration Last date - 31 January 2022 . For Registration Click Here >>
st-icon.png राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन प्रभावित स्टेक होल्डर कान्क्लेव

हमारे बारे में

जलवायु परिवर्तन के वैश्विक परिवेश को ध्यान में रखते हुए उ0प्र0 का बुंदेलखण्ड क्षेत्र उन संवेदनशील स्थानों में है जहाँ मानव संसाधन एवं पर्यावरण पर विपरीत प्रभाव पड़ा है और उसके अनुकूल जन समुदाय को प्रौद्योगिकी चुनाव, रोजगार एवं आजीविका का मार्ग निकालना एक चुनौती है। औषधीय एवं संगध पौधों यानि औस के उत्पादन, प्रसंस्करण, विपणन एवं उसके उपयोग के क्षेत्रों की श्रृंखला को प्रदर्शित करने की आवश्यकता है।

    सभी किसान, उद्यमी, उत्पादक, प्रसंस्करणर्ता, क्रेता-विक्रेता, उपभोक्ता तथा कृषि, पशुपालन, बागवानी , मात्स्यिकी व कृषि वानिकी व उससे सम्बन्धित उद्योग के मेला का आयोजन तथा औस श्रृंखला से जुड़े विविध आयामों, किसानों की आय दुगुनी/तीन गुनी कैसे हो, तथा जैव, विवधता संरक्षण, जल संरक्षण, जैविक खेती एवं प्राकृतिक संसाधनों से जुड़े मुद्दों पर विभिन्‍न सत्रों में विचार-विमर्श होगा। मेले का आयोजन इस क्षेत्र में गठित एफपीओ के सयुक्त प्रयास से किया जा रहा है। जिसमें सीमैप के वैज्ञानिकों की भागीदारी एवं सहयोग क्षेत्र किये गये कार्यो के आधार पर किया जा रहा है।

Conclave Themes

Empowering skill and innovation among farmers, women, students etc.

  • MAPS Value Chain: Crop & variety & Scope / Livelihood from livestock/Goat/Polutary/Cow)Recent R&D in Agroforestry & Horticulture & food processing.
  • Innovative Agriculture management in Bundelkhand with refrence to climate change/ farmers Industrial meet: Aroma/drug industry representative.
  • Poster Session : Research students: Agriculture/Biotechnology/Bio-medical sciences/ Horticulture/ Agroforestry/ Sivipasture and women NG0/FPO's)
  • Organic farmer's exhibitors/ MAPs exhibitions from the success farmers beneficiaries of CSIR-CIMAP technology in the Seven districts of Bundelkhand.
  • KVKs /JNVs & Rurd Schools Innovator Students exhibition/ Scientist -Student: JIGYASA Session / Women training for incense agarbatti making training Flowers used in temple - Rose water making Training: CSIR-CIMIP, Lucknow.
  • Dry land Crop of nutrient rich quinoa & Chia(CSIR• CFTRI• Mysore)
  • Promotion & Extension of Precision Agriculture under rainfed Bundelkhand.

संरक्षक मण्डल

राष्ट्रीय आयोजन समिति
  • माननीय सांसद, झाँसी-ललितपुर, माननीय सांसद, बाँदा-चित्रकूट, माननीय सांसद, महोबा-हमीरपुर उ०प्र०,
  • मण्डलायुक्त, झाँसी मंडल , मण्डलायुक्त, चित्रकूट धाम मंडल, बाँदा
  • जिलाधिकारी झाँसी , जिलाधिकारी ललितपुर, जिलाधिकारी जालौन, जिलाधिकारी चित्रकूट, जिलाधिकारी बाँदा, जिलाधिकारी, हमीरपुर, जिलाधिकारी, महोबा, उ०प्र०
  • निदेशक राज्य कृषि उत्पादन मण्डी परिषद, उत्तर प्रदेश, लखनऊ
  • कृषि निदेशक, उत्तर प्रदेश, लखनऊ
  • निदेशक उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, उ०प्र०, लखनऊ
  • निदेशक मत्स्य विभाग, उत्तर प्रदेश, लखनऊ
  • निदेशक पशुपालन विभाग, उत्तर प्रदेश, लखनऊ
  • निदेशक उत्तर प्रदेश राज्य जैविक प्रमाणीकरण संस्था, लखनऊ
  • निदेशक उत्तर प्रदेश राज्य बीज प्रमाणीकरण संस्था, लखनऊ
  • निदेशक, सीएसआईआर-केन्द्रीय औषधीय एवं सगंध पौधा संस्थान, लखनऊ
  • निदेशक, आईसीएआर - सीआईआरजी, मथुरा, उ०प्र०
  • निदेशक, आईसीएआर - आईवीआरआई, इज्जतनगर, बरेली, उ०प्र०
  • निदेशक, केन्द्रीय पक्षी अनुसन्धान संस्थान, बरेली , उ०प्र०
  • निदेशक, भारतीय दलहन अनुसन्धान संस्थान, कानपुर, उ०प्र०
  • माननीय कुलपति, रानी लक्ष्मी बाई केन्दीय विश्वविद्यालय, झाँसी, उ०प्र०
  • माननीय कुलपति, बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय, झाँसी, उ०प्र०
  • माननीय कुलपति, चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कानपुर, उ०प्र०
  • माननीय कुलपति, बाँदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बाँदा, उ०प्र०
  • मुख्य महाप्रबच्धक , नाबार्ड, उ०प्र०, लखनऊ
  • संयोजक, राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति, उ०प्र०, लखनऊ



आयोजन समिति

अध्यक्ष :
डा० आर के लाल, एमेरिटस वैज्ञानिक, सीएसआईआर - सीमैप लखनऊ, उ०प्र०

उपाध्यक्ष :

डा० वी०पी० शर्मा, मुख्य वैज्ञानिक, आईआईटीआर, लखनऊ, उ०प्र०
डा० अनुपम कृष्ण दीक्षित, वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक, सीआईआएजी, मथुरा, उ०प्र०
डा० अरुण प्रसाद, पूर्व वैज्ञानिक, सीमैप, लखनऊ, उ०प्र०

संयोजक :
डा० आलोक कुमार कृष्णा, मुख्य वैज्ञानिक, सीएसआईआर-सीमैप, लखनऊ, उ०प्र०

उप संयोजक :
डॉ० वीरेन्द्र कुमार अध्यक्ष 'उन्‍नयन' सामाजिक संस्था, उ०प्र०
श्री अनुज चौबे, निदेशक, श्रेयस एफपीओ, ललितपुर, उ०प्र०
डॉ० हरि ओम गुप्ता, वैज्ञानिक, सीएसआईआर-सीमैप, उ०प्र०

संयोजक मण्डल :
हरी कुमार, विनय शंकर राठौर, हरिराम, धीर सिंह, मोहन तिवारी, जगत नारायण कुशवाहा, मुन्नालाल रैकवार, कालीचरण अहिरवार,रामकुंवर, सुमित्रा

स्थानीय आयोजन समिति

अध्यक्ष : श्री प्रदीप चौबे, माननीय सदस्य, बुंदेलखण्ड विकास बोर्ड, ललितपुर, उ०प्र० एवं प्रबन्धक : नेहरू महाविद्यालय ललितपुर, उ०प्र० - 204408

संयोजक : डा0 अवधेश कुमार अग्रवाल, प्राचार्य नेहरू महाविद्यालय ललितपुर, उ0प्र0 एवं डा0 ओम प्रकाश शास्त्री, नेहरू महाविद्यालय ललितपुर, उ०प्र०

नोट : स्थानीय आयोजन समिति उपसमिति बनाकर कार्य संपादन हेतु अन्य सदस्य का चुनाव कर सकती है |

सदस्य

  • डा० अशोक कुमार सिंह, एडिटर, खेती. आईसीएआर, नई दिल्‍ली
  • डा० आर०पी० बंसल, पूर्व वैज्ञानिक, सीमैप, लखनऊ , उ०प्र०
  • डा० आर.के, वर्मा विभागाध्यक्ष, वनस्पति विभाग, बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय, झाँसी, उ०प्र०
  • श्री सुशील कुमार द्विवेदी. विज्ञान मंथन, केल्वी०के०, अलीगंज, लखनऊ, उ०प्र०
  • डा० अश्विनी मिश्रा, प्रख्यात समाजसेवी, झाँसी, उ०प्र०
  • डा० उमा शंकर, पूर्व वैज्ञानिक, आईआईटीआर, लखनऊ, उ०प्र०
  • डा० के०बी० दीक्षित, पूर्व संपादक, जागरण खेत खलिहान, कानपुर, उ०प्र०
  • डा० राधे श्याम दीक्षित, समन्वयक रा०गौ० उत्पादक संघ लखनऊ, उ०प्र०
  • डा० आर० एस० यादव अध्यक्ष, भारतीय औषधीय एवं सगंध पौधा उत्पादक संघ, लखनऊ , उ०प्र०
  • श्री सुनील सिंह, प्रख्यात हर्बल कृषक, रायबरेली, उ०प्र०
  • श्री शिव प्रत्ताप सिंह, समाजसेवक, लखनऊ, उ०प्र०
  • श्री आलोक गुप्ता, सुरभि फाउण्डेशन, नई दिल्ली
  • डा० सुनील कुमार धीमान, प्रोफेसर, डी० यू०, नई दिल्ली
  • मिस इन्दु पाण्डेय, प्रख्यात पत्रकार, सोनमद्र, उ०प्र०
  • श्री संजय शुक्ला, पर्यावरणविद, वाराणसी, उ०प्र०
  • डा० हरिओम गुप्ता, वैज्ञानिक, सीमैप, लखनऊ, उ०प्र०
  • प्रो० सी.पी. सचान बीज उत्पादन अधिकारी चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कानपुर
  • प्रो० आर.ए. यादव निदेशक बीज एवं प्रक्षेत्र चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कानपुर
  • डॉ० जितेन्द्र सिंह कृषि वैज्ञानिक चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कानपुर , उ०प्र०
  • जिला विकास प्रबन्धक नाबार्ड ललितपुर, झाँसी, जालौन, बाँदा-चित्रकूट, महोबा-हमीरपुर
  • अग्रणी जिला प्रबन्धक जिला स्तरीय बैंकर्स समिति ललितपुर, झाँसी, जालौन, बाँदा, चित्रकूट, महोबा, हमीरपुर
  • उप कृषि निदेशक जनपद ललितपुर, झाँसी, जालौन, बाँदा, चित्रकूट, महोबा, हमीरपुर
  • जिला कृषि अधिकारी ललितपुर, झाँसी, जालौन, बाँदा, चित्रकूट, महोबा, हमीरपुर
  • जिला उद्यान अधिकारी ललितपुर, झाँसी, जालौन, बाँदा, चित्रकूट, महोबा,
  • मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, ललितपुर, झाँसी, जालौन, बाँदा, चित्रकूट, महोबा, हमीरपुर